हापुड़, मई 22 -- पिलखुवा। पिछले कुछ दिनों से नगर के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार की रात को तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और ठंड का एहसास हुआ। वहीं नगर की सड़कों से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक जलभराव हो गया। वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम में इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। विद्युत खंभे टूटने के कारण आपूर्ति बाधित हो गई। ऊर्जा निगम के कर्मचारी टूटे खंभों को ठीक करने में जुट गए है। वहीं सड़क किनारे लगे यूनीपोल टूट कर सड़क पर गिर गए। नगरवासी समाजसेवी संजय बंसल अकेला, मुकेश अग्रवाल, रविंद्र शर्मा का कहना है कि नाले और नालियों को साफ करने वाली नगर पालिका धरातल पर आकर स्थिति...