किशनगंज, अप्रैल 19 -- किशनगंज, संवाददाता। शुक्रवार की अहले सुबह हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। शुक्रवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा। सुबह 5 बजे के बाद से ही मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदा बूंदी शुरू हो चुकी थी। कुछ देर बाद तेज बारिश हुई। हालांकि सुबह 9 बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। 11 बजे के बाद धूप खिली। सुबह से बारह बजे तक सड़कों पर लोगों का आवागमन अन्य दिनों की अपेक्षा कम रहा। लोग केवल जरूरी कार्य से ही बाहर निकल रहे थे। मौसम विभाग ने भी वर्षा का पूर्वानुमान जताया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी सही साबित हुआ। शहर के दुकानदारों की माने तो वर्षा होने पर ग्रामीण इलाकों के लोग नहीं पहुंचते हैं। वहीं वर्षा के कारण शहर के कुछ वार्डो में जल जमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी। बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत...