अमरोहा, जुलाई 17 -- पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में भारी बरसात से एक बार फिर गंगा का जल स्तर बढ़ गया है। 20 सेमी. की वृद्धि के संग बुधवार को गंगा धाम तिगरी में जलस्तर 200 मीटर गेज पर पहुंच गया। बुधवार को बिजनौर बैराज से लगभग 27 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से गुरुवार को जल स्तर में और भी इजाफा होने की बात कही जा रही है। बाढ़ खंड के अफसरों के मुताबिक पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। इस कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि जब हरिद्वार और बिजनौर बैराज में स्थित डैम में पानी की क्षमता अधिक हो जाती है तो पानी को डाउन स्ट्रीम (निचली धारा) में छोड़ दिया जाता है, जिस कारण जल स्तर में वृद्धि हो जाती है। जिसके चलते पिछले 15 दिनों में गंगा के जलस्तर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तिगरी में पुजारियो...