मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गेहूं की कटनी शुरू के साथ व्यापारी खरीदारी के लिए पहुंचने लगे है। छोटे-छोटे व्यापारी गांव में किसानों के घर और खलिहान तक पहुंच रहे हैं और अच्छा भाव भी दे रहे हैं। शुरुआत में गेहूं का भाव 2400 रुपये क्विंटल से शुरू हुआ था। इस बीच बारिश होने के बाद गेहूं का भाव बढ़कर 2600 रुपये पर पहुंच गया है। व्यापारियों के अनुसार इस बार गेहूं का औसत उत्पादन 50-70 किलो प्रति कट्ठा हो रहा है। बारशि के बाद थोड़ा उत्पादन प्रभावित हुआ है। व्यापारी के अनुसार बाहर के स्टॉकिस्ट गेहूं की महंगाई बढ़ने की संभावना को देखते हुए शुरुआत से ही किसानों से महंगी कीमत पर गेहूं की खरीदारी कर रहे हैं, ताकि उनके पास ज्यादा भंडारण हो सके। बाजार समिति में मिल रहा प्रति क्विंटल 2600 बाजार समिति के थोक व्यापारी ...