गंगापार, अगस्त 7 -- कौंधियारा ब्लॉक के बड़गोहना कला गांव में एक गरीब परिवार की ज़िंदगी को उथल-पुथल कर दिया। मजदूरी कर गुज़ारा करने वाले धर्मेंद्र भारतीय और उनकी पत्नी अनुराधा भारतीय का कच्चा मकान बारिश के चलते धराशायी हो गया, जिससे घर में रखी खाने-पीने की सामग्री मलबे में दब गई। परिवार में दो छोटे बच्चे हैं और अब उनके पास न छत है, न कोई ठिकाना। फिलहाल वे पन्नी तानकर उसी मलबे के पास गुजर-बसर कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान उग्रसेन बिंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने हल्का लेखपाल अंकित जायसवाल को सूचित किया। लेखपाल ने मौके का निरीक्षण कर दैवीय आपदा राहत कोष के तहत सहायता के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। हालांकि सहायता राशि मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन प्रभावित परिवार अभी भी तत्काल राहत के लिए सरकार...