रांची, जुलाई 12 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र में पिछले 22 दिनों से हो रही बारिश के कारण खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों के सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीण इलाकों की पुल- पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण बचरा बस्ती के बीच में स्थित पुलिया का गार्डवाल धंस गया, जिसके कारण पुलिया का किनारा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश के कारण बचरा बस्ती के इमली पेड़ के निकट स्थित पुल के बीच का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो कर बड़ा सा गढ़ा बन गया है, जिसके कारण इस क्षतिग्रस्त पुलिया के चपेट में आने से पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन गढ़े में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण बचरा मुख्य मार्ग जर्जर हो चुकी है। सड़क में बड़े-बड़े गड्डे हो जाने के कारण उसमें...