बांदा, जून 27 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में बारिश से बचने के लिए किसान बरगद के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। बारिश के दौरान गिरी गाज की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन खोजबीन करते हुए खेत पहुंचे तो उसका झुलसा शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला। पैलानी तहसील क्षेत्र के चंदवारा गांव निवासी 68 वर्षीय बिंदा सिंह करीब 20 बीघा खेत के काश्तकार थे। बुधवार दोपहर खेत में तिल्ली की बुआई कराने गए थे, तभी बारिश होने लगी। भींगने से बचने के लिए खेत किनारे लगे पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हो गई। बारिश के दौरान गरज-चमक के साथ गिरी बिजली की चपेट में आ गए। झुलसने से उनकी मौके पर मौत हो गई। इधर, बारिश थमने के बाद देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की। खेत पहुंचने पर पेड़ के नीचे मृत पड़े मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...