मऊ, अगस्त 6 -- दोहरीघाट। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर कादीपुर गांव के सामने बारिश से किनारे की मिट्टी बह गई है, जिससे गहरा गड्ढा बन गया है। सड़क से सटे गड्ढा होने से बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। लोगों ने गड्ढा भरने की मांग है। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बारिश के मौसम में सफर करना खतरे से खाली नहीं दिख रहा है। बारिश के चलते नेशनल हाइवे पर गोंठा से लेकर नईबाजार तक दोनों ओर दो दर्जन से अधिक स्थानों पर मिट्टी बह गई है, जिसमें कादीपुर गांव के सामने मिट्टी बहने से बना विशालकाय गड्ढा हादसों को दावत दे रहा है। इस मार्ग से होकर प्रतिदिन कई हजारों वाहनों का आवागमन रहता है। खासकर रात के समय सड़क किनारे के धंसे हिस्से सड़क पर अंधेरा होने के चलते वाहन चालकों के लिए बहुत ही खतरा बने हुए हैं। बावजूद एनएचएआई के जिम्मेदार अधिकारी अंजान बने हुए हैं। इनकी यह ल...