किशनगंज, जून 16 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात्रि हुई बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार की मुख्य एवं सहायक सड़कों में जल जमाव एवं कीचड़मय स्थिति के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित फुलबड़िया बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव के कारण कीचड़मय हो गयी है। जिससे स्थानीय दुकानदारों व आने-जाने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि कई वर्षों से यह सड़क गड्ढो में तब्दील है। जिसके कारण सड़क पर जल जमाव के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है। सड़कों पर कई छोटे बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिस कारण बारिश का पानी उन गड्ढों में भर जाता है। बाजार की मुख्य सड़क का अतिक्रमण होने से बारिश का पानी सड़कों पर ही जमा हो जाता है।फुलबड़िया राजस्व हाट है। य...