बलिया, अक्टूबर 5 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मूसलाधार बारिश से पूर्वांचल खासकर खासकर बलिया के किसानों की खरीफ की फसल, सब्जियों, टमाटर, केला, मक्का आदि की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। इसके कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। किसानों की परेशानियों को देख भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर केंद्र व प्रदेश सरकार से सहयोग की मांग की है। पूर्व सांसद ने अपने पत्र में बताया है कि आपत्ति काल में जब भी किसानों को मदद की जरूरत पड़ी है तब केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों के साथ खड़ी हुई है। अब जबकि अतिवृष्टि से किसानों की फसल तहस नहस हो गई है, जिससे उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। ऐ...