गढ़वा, अक्टूबर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पिछले दिनों भारी बारिश के कारण जिलांतर्गत भवनाथपुर, केतार, खरौंधी, नगर ऊंटारी और रमना में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिलांतर्गत उक्त प्रखंडों में अत्यधिक बारिश होने से कुछ बांध भी टूट गए। उक्त वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिलांतर्गत रमना प्रखंड के गम्हरिया पंचायत स्थित गोविंद बांध व सुंदर बांध का तटबंध भारी बारिश के कारण टूट गया। तटबंध टूटने से आसपास के किसानों की करीब 25 से 30 एकड़ में लगी धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में मिट्टी और बालू भर गए है। प्रभावितों में लखन सिंह, लव कुमार सिंह, संजय सिंह, निर्मल सिंह, प्रभु बिहार, अकलू राम, संजय राम, राजू सिंह, राम प्रीति यादव, राम विनय सिंह सहित दो दर्जन से अधिक किसान शामिल हैं। वहीं पहले से कमजोर गोविंद बांध का पश्चिमी तटबंध भी पानी के दब...