आगरा, जुलाई 26 -- बसई अरेला क्षेत्र के बसई भदौरिया में शुक्रवार रात तेज बारिश के चलते प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बाउंड्री भरभराकर पलट गई। गांव बसई भदौरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री शुक्रवार रात बारिश की वजह से भरभरा कर पलट गयी। गनीमत रही कि उस समय कोई बाउंड्री के नजदीक नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की यह चारदीवार काफी समय से जर्जर स्थिति में थी। कई बार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। इसके बावजूद मरम्मत नहीं कराई गई। ग्रामीण भुल्ली, छत्तयी, प्रेम सिंह प्रमोद कुमार रामलाल रजन सिंह आदि ने बेसिक शिक्षा विभाग से जल्द ही विद्यालय की मरम्मत कराने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इधर खंड विकास अधिकारी उमेश गौतम का कहना है कि तेज बारिश की सीलन से बाउंड्रीवाल का कुछ हिस्सा पलट गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...