रांची, जून 21 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी-रांची रेलखंड पर 22 घंटे बाद शुक्रवार को परिचालन सामान्य हुआ। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात हुई भारी बारिश के कारण किता स्टेशन के पास अप रेलवे लाइन के नीचे की मिट्टी धंस गई, जिससे रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था। इस तकनीकी खामी के कारण ट्रेनों का परिचालन करीब 22 घंटे तक ठप रहा। रेल विभाग की ओर से शुक्रवार को युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया। शाम 5:40 बजे ओवरहेड तार सेक्शन विभाग ने एनओसी जारी किया, जिसके बाद लगभग 7:20 बजे तक रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया। रात 8:40 बजे पहली बार एक मालगाड़ी को लाइन से पार कराया गया, जिससे यह संकेत मिला कि परिचालन अब सुरक्षित है। इस मरम्मत कार्य में 200 से अधिक मजदूरों ने लगातार काम किया और कई छोटे-बड़े मशीनों का उपयोग कर मिट्टी धंसाव की स...