नैनीताल, जून 3 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरना बाजार में मंगलवार शाम को भारी बारिश से एसबीआई बैंक के पास एक विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे 3 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। पेड़ की चपेट में आने से वाहन सवार बाल-बाल बचे। पेड़ गिरने से राजमार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि छोटे वाहन गिरे हुए पेड़ के नीचे से धीरे-धीरे निकलने में कामयाब रहे। सूचना खैरना पुलिस, राजस्व विभाग और एसडीआरएफ को दी गई है। पेड़ को काटकर जेसीबी मशीन की मदद से सड़क के किनारे कर शाम साढ़े छह बजे यातायात सुचारू कराया जा सका। इस दौरान चौकी प्रकाश मेहरा, पट्टी पटवारी विजय नेगी, मोहन गोस्वामी, जगदीश धामी, राजेंद्र सती, दर्शन चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...