आगरा, मई 12 -- नगर पालिका के द्वारा बारिश दौरान होने वाले जलभराव को रोकने के लिए शहर में नाला व नालियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। रेलवे रोड पर नाली निर्माण से इस क्षेत्र में लोगों को बारिश से निजात मिलेगी। बारिश के मौसम में अक्सर रेलवे रोड से लेकर गांधी मूर्ति क्षेत्र में जलभराव की समस्या होती है। इस नाली के निर्माण से पानी की निकासी आसानी से हो सकेगी। जिससे लोगों को जलभराव का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगर पालिका के द्वारा रेलवे रोड नाली का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। नगर पालिका शहर के बड़े नालों से नालियों को जोड़ रही है। रेलवे रोड पर सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण हो रहा है। उल्लेखनीय है कि नगर विकास विभाग के विशेष सचिव ने निकायों के अधिकारियों के साथ बारिश से पूर्व ही नालों की सफाई, मरम्मत व निर्माण कार्य पूरा करने क...