जामताड़ा, मई 9 -- बारिश से पूर्व भूमि संरक्षण अंतर्गत तालाब निर्माण आदि कार्यों को करें पूर्ण: डीसी जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में गुरूवार को कृषि विभाग (कृषि, आत्मा, उद्यान), मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गई। जिसमें वर्षापात की स्थिति, एग्री स्मार्ट ग्राम योजना, रबी फसल, गर्मा फसल आच्छादन, रबी बीज वितरण, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना सहित विभिन्न बिंदुओ पर समीक्षा की गई। उन्होंने कृषि विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के अलावा कृषक पाठशाला के तहत नाला में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं जामताड़ा कृषक पाठशाला में कार्य शिथिलता को लेकर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने पुराने वित्ती...