मुरादाबाद, मई 6 -- नगर पंचायत अध्यक्ष कांठ ने सफाई प्रभारियों/सफाई कर्मियों को बरसात से पूर्व नालो की सफाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष कांठ इकबाल आलम ने सफाई प्रभारियों/सफाई कर्मियों को बरसात से पूर्व नालो की सफाई किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि बरसात का मौसम आने वाला है इसलिए समय को देखते हुए, समय से पूर्व, यदि कार्य कर लिया जाए तो ये सही निर्णय रहेगा। उन्होंने कहा कि 15 जून से बारिश शुरू होना माना जाता है, हालांकि यह प्रकृति के ऊपर निर्भर है कि मौसम में कब बदलाव आ जाए इसलिए हमको सभी दृष्टिकोण से तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा है कि नगर के समस्त नालों की सफाई की जानी आवश्यक है, सभी टीम नालों की सफाई में जुड़ जाए इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएग...