मऊ, जून 21 -- मऊ। अपर जिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में माह मई तक नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतों में कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी कक्ष में हुई। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि नगर निकायों में फॉगिंग, एंटी लार्वा आदि का नियमित रूप से छिड़काव कराते रहें। वर्षा ऋतु से पूर्व नाला, नाली की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। एडीएम ने निकायों द्वारा कर एवं करेत्तर देयों की वसूली शत-प्रतिशत पूर्ण करा लेने के निर्देश दिए। इसके अलावा 15वां वित्त एवं अवस्थापना निधि से स्वीकृत कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वंदन योजना, पं. दीनदयाल नगर विकास योजना एवं आकांक्षी योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों ...