मैनपुरी, अप्रैल 23 -- चेयरमैन अब्दुल नईम की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों व पंचायत कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। चेयरमैन ने कहा कि बरसात से पूर्व नालों की तली झाड़ सफाई हो जाए, जिससे जलभराव की समस्या पैदा न हो। उन्होंने कहा कि बरसात आने को है। नाले नालियों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चालू कर दें। दुकानदारों से सफाई कार्य में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर हनुमंत कठेरिया, राजू ठेकेदार, शैलेंद्र कुमार, अजमत राहत, अभिनेंद्र कुमार, दयानंद, जफर हुसैन, समर सिंह निराला, राजू, शैलेंद्र कुमार, एकता रावल, संगीता, चंदन, राजेश कुमार, सबीना, रामकृष्ण यादव, सोनू, ज्योति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...