सीतामढ़ी, सितम्बर 19 -- पुपरी। भारी बारिश ने नगर में बरसात पूर्व की गयी तैयारी का पोल खोलकर रख दिया है। नगर परिषद जनकपुररोड पुपरी के कई वार्डो में जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो चुका है। वही लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। बुधवार की इस साल की सबसे भारी बर्षा ने पुपरी शहर के लोगों को नकोदम कर दिया। नगर परिषद के वार्ड 20 में कई सड़कों पर भारी जलजमाव की स्थिति कायम है। जबकि कई लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। वार्ड 11 के पूर्वी भाग में जलजमाव की गम्भीर स्थिति उतपन्न हो चुका है। राजबाग भगवती पथ सड़क पर जलजमाव के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरस्वती नगर निवासी राम अनुग्रह सिंह ने बताया कि रात में अचानक तेज बारिश का पानी घर में प्रवेश कर चुका है। जल निकासी का उपाय नही होने से लोगों में जलजमाव चिंता पै...