संतकबीरनगर, अक्टूबर 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बारिश का असर रबी की खेती पर भी पड़ रहा है। इस समय आलू, मटर, चना सरसो की बुआई तेजी से होती है। बीच में मौसम सूखा जाने से किसान रबी के फसलों की तैयारी कर रहे थे। पर बारिश ने खेती पर पानी फेर दिया। आलू की अगैती खेती करने वाले किसानों को भी यह बारिश बेहद नुकसान कर रही है। जो किसान सरसों बोने के लिए खेत की सिंचाई पहले किए थे अब उन्हें दस दिन और इंतजार करना पड़ेगा। आलू, मटर और चना की बुआई बारिश के चलते समय से नहीं हो पाएगी। बारिश होने से धान की कटाई में अब और देरी होगी। इससे जुताई और बुआई का काम लगभग पखवारे भर पिछड़ जाएगा। इस बारिश ने किसानों के अर्थशास्त्र को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। ------------------ खेती किसानी ठप, मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे किसान साइक्लोन का ...