सीतापुर, अगस्त 14 -- सीतापुर, संवाददाता। उमस भरी गर्मी से बुधवार शाम हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। दो दिनों से बादल आसमान में छाये होने के बाद भी बारिश नहीं हो रही थी। जिस वजह से काफी उमस हो गई थी। ऐसे में लोग बिलबिलाए गये थे। बारिश से एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जगह-जगह जलभराव होने से दुश्वारी भी उठानी पड़ी। सड़कों पर पानी भरने से तालाब जैसी स्थिति हो गई। वहीं, सड़कों के किनारों पर पानी भर गया। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से मौसम खुशगवार हो गया था। लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल गई थी, लेकिन रविवार को तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। सोमवार को फिर से बारिश हुई, लेकिन फिर मंगलवार को तेज धूप का सामना लोगों को करना पड़ा। बीते पांच दिनों में लगातार बारिश हुई थी,...