मेरठ, जनवरी 28 -- पहाड़ों पर सीजन के दूसरे सक्रिय एवं सशक्त पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार दिनभर भीगता रहा। दस बजे के बाद शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक रुक-रुककर चला। शहर के कुछ हिस्सों से लेकर देहात तक बारिश के साथ ओले भी गिरे। मध्यम से तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से दिन के तापमान में 6.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई और यह 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे सर्द दिन की स्थितियां रहीं। आज से बारिश पर ब्रेक लगने की उम्मीद है और दोपहर तक मौसम पूरी तरह साफ हो सकता है। हालांकि सुबह और देर शाम तराई वाले हिस्सों में छुटपुट बारिश हो सकती है। आज से पांच डिग्री सेल्सियस तक फिसलेगा पारा मौसम विभाग के अनुसार ओले और बारिश के असर के साथ पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं के असर से 48 घंटे तक रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता...