रांची, जुलाई 2 -- Jharkhand Weather Forecast: रांची और पूरे झारखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और गुमला में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, रांची, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, चतरा और हजारीबाग में अच्छी बारिश होने की संभावना है। संथाल परगना के सभी जिलों समेत गिरिडीह, बोकारो, धनबाद में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के सभी जगहों पर बारिश होगी। राज्य में खरीफ फसलों के लिए रोपा कार्य के अनुकूल मौसम है। खेतों में धान की बीज अब तैयार होने को हैं। खेतों में पर्याप्त पानी है, जिससे रोपा के लिए किसानों को भूमि तैयार करने में आसानी होगी। आनेवाले दिनों मे...