बगहा, अक्टूबर 5 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। नगरवासियों ने पूरे मानसून सीजन में इस तरह की बारिश नहीं देखी, जैसी शुक्रवार की देर रात से शुरू हुई। रात दो बजे से तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शनिवार की देर रात तक जारी रहा। इससे पूरा शहर पानी-पानी हो गया। चनपटिया नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के कई निचले इलाकों में भी पानी भर गया। गली-मोहल्ले की सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई। नगर के भोला बाबू चौक से चिरान चौक की ओर जानेवाली सड़क पर तो दो फिट से अधिक पानी बहने लगा। बच्चे, युवा, बूढ़े से लेकर महिलाएं तक पानी को पार कर आवश्यक कार्यों से आते-जाते दिखें। आसमान में बादल से दिन में ही अंधेरा छाया रहा। अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर लोग घरों में ही दुबके रहे। सुबह से ही बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। तेज हवा से कैथवलिया-लोहि...