विकासनगर, सितम्बर 16 -- बारिश से पछुवादून में पांच आवासीय भवन, पांच पुलिया समेत कई सुरक्षा दीवार, तटबंध और अन्य सुरक्षात्मक निर्माण ध्वस्त हो गए। मकानों के ध्वस्त होने से प्रभावित परिवारों के सामने परिवार को सुरक्षित ठौर मुहैया कराने का संकट पैदा हो गया, जबकि पुलियाओं के टूटने से आवागमन प्रभावित हो गया है। दो दिन की लगातार बारिश से विकासनगर ब्लॉक के जीवनगढ़ में अब्दुल गफ्फार, शाहिना, खुर्शीदा के कच्चे मकान ध्वस्त हो गए, जबकि दो मकान अन्य गांवों में ध्वस्त हुए हैं। इसके साथ ही छह सुरक्षा दीवार, सात खेत और एक तार जाल का तटबंध ध्वस्त हो गया है। सहसपुर ब्लॉक में तीन पुलिया, 21 सुरक्षा दीवार, पांच सिंचाई नहर और 11 ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आम जन जीवन प्रभावित हो गया। जबकि आठ तार जाल के तटबंध ध्वस्त होने से कई बस्तियां खतरे की जद में आ...