भभुआ, जुलाई 27 -- पेज चार की बॉटम खबर बारिश से पहाड़ी नदियों का बढ़ा जलस्तर, मौसम हुआ सुहाना कैमूर में आसमान में छाए बादल के बीच तीन दिनों से समय-समय पर हो रही झमाझम बारिश बारिश के कारण खेत हुए जलमग्न, शहरी क्षेत्रों में उत्पन्न हो गई है जलजमाव की स्थिति भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में इधर तीन-चार दिनों से समय-समय पर हो रही झमाझम बारिश होने से पहाड़ी नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं हर तरफ छाई हरियाली के बीच सावन महीने में हो रही बारिश के कारण मौसम भी सुहाना लग रहा है। बीच में करीब एक सप्ताह तक जिले में बारिश बंद था। आसमान में तिखी धूप निकलने के कारण कृषि कार्य में जुटे किसान मजदूरों को परेशानी हो रही थी। आसमान में धूप निकलने के कारण लोग उमसभरी गर्मी से भी परेशान हो गए थे। लेकिन इधर तीन-चार दिनों से समय-समय पर हर दिन बारिश...