एटा, अप्रैल 9 -- ईशन नदी की सफाई को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया। ईशन नदी की सफाई करने के आदेश जारी किए है। समय रहते ईशन की सफाई कराई जाए। इससे बरसात में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। ईशन नदी के उफान पर आने से बीस हजार से अधिक की आबादी प्रभावित होती है। लोगों को निकलना बैठना बंद हो जाता है। शहर के मुहाने से निकलने वाली ईशन नदी की सफाई कराई जाएगी। बरसात से पहले सफाई कराए जाने के निर्देश जारी किए गए है। सफाई न होने के कारण पानी नहीं निकल पाता है। इससे पानी ऊफान पर आ जाता है। यह पानी आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों के लिए मुसीबत बन जाता है। हालात ऐसे हो जाते हैं कि निकलना भी मुश्किल हो जाता है। लोगों की समस्या को लेकर आपके लोकप्रिय समाचार पत्र में पांच अप्रैल के अंक में ईशन का कराओ उद्वार, वरना बारिश में छोड़ना पड़ेगा घर द्धार की खबर बोले...