वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। डीएम सत्येंद्र कुमार ने मणिकर्णिका घाट पर काम करा रही कार्यदायी संस्था ब्रिजटेक इंफ्राविजन लिमिटेड के ठेकेदार को बारिश से पहले रिटेनिंग वॉल का काम पूरा करने का निर्देश दिया। वह रविवार को दोपहर में निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने हरिश्चंद घाट पर भी चल रहे पुनर्विकास कार्यों को भी देखा। यहां पुराने सीवर पाइप लाइन को बदलने के लिए नगर निगम को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पैदल भ्रमण कर गोला, सक्का, तेलियानाला, नया घाट, रानी, निषाद और प्रहलाद घाट के पुनरुद्धार कार्यों का भी जायजा लिया। इसके बाद वह कबीर प्राकट्य स्थल-लहरतारा भी गए थे। वहां कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि बाउंड्रीवाल, कबीर स्मारक स्थल के नवीनीकरण, समागम हाल का मरम्मत व प्रवेश द्वार का निर्माण कार...