हमीरपुर, जनवरी 12 -- मौदहा, संवाददाता। सड़क निर्माण की मांग को लेकर चल रहा परसदवा डेरा के बाशिंदों का क्रमिक अनशन सातवें दिन एसडीएम और सदर विधायक के बरसात से पूर्व सड़क निर्माण के आश्वासन पर समाप्त हो गया। इससे पूर्व अनशन स्थल पर सपा नेता भी पहुंचे, जिन्होंने ग्रामीणों की मांगों का समर्थन करने के साथ ही मौके पर सभी को कंबलों का वितरण किया। बताते चलें कि परसदवा डेरा के बाशिंदे छानी-भुलसी मार्ग निर्माण को लेकर काफी अरसे से संघर्षरत हैं। पूर्व में भी मार्ग निर्माण को लेकर धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन देकर हमेशा धरना प्रदर्शन समाप्त कराया जाता रहा है। गतवर्ष अक्टूबर माह में एक गर्भवती को बैलगाड़ी में ले जाने का वीडियो सोशल वायरल होने के बाद से परसदवा डेरा की सड़क का मामला सुर्खियों में आय...