प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। शहर में संभावित जलभराव और गंदगी की समस्या से निपटने के लिए महापौर गणेश केसरवानी ने नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने नाले-नालियों की सफाई कार्य की प्रगति का जायजा लिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसून से पहले सभी आवश्यक सफाई का पूरा कर लिया जाए। महापौर ने कहा कि सफाई में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां मशीनें उपयोगी नहीं हैं, वहां मैनुअल सफाई के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए। निकाली गई सिल्ट और कचरे का तुरंत निस्तारण हो। सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने, कार्यों की निगरानी रखने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि स्वच्छता और जल निकासी व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना प्राथमिकता है। बरसात से पह...