धनबाद, जुलाई 11 -- झरिया। लगातार हो रही बारिश से ओपन कास्ट परियोजनाओं में होने वाला कोयला उत्पादन और ओवर बर्डेन का उत्पादन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। पिछले 22 दिनों से बारिश के कारण प्रबंधन को भारी नुकसान हो रहा है। बताते चलें कि झरिया क्षेत्र में सभी खदानें ओपन कास्ट है। परियोजनाओं के मार्ग में कीचड़ भरा हुआ है। खदान में पानी घुसने की आशंका से कर्मी डरे हुए हैं। बरसात के कारण नीचेले फेस में काम करना मुश्किल हो गया है। लोदना क्षेत्र के नॉर्थ साउथ तिसरा, जीनागोरा, कुजामा, बस्ताकोला क्षेत्र के गोलकडीह, बस्ताकोला, पूर्वी झरिया क्षेत्र की खदानों की भी स्थिति भयावह होती जा रही है। फायर प्रोजेक्ट से गैस रिसाव तेज हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...