नैनीताल, अगस्त 4 -- नैनीताल। बीते शनिवार से रुक-रुककर हो रही भारी बारिश के चलते सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। जिससे दामों में भारी इजाफा हुआ है। सब्जी विक्रेता दीपक कोटलिया ने बताया कि भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों से सब्जियों नहीं आ रही हैं। जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। मौजूदा हालात में नैनीताल में टमाटर 80 से बढ़कर Rs.100 प्रति किलो, आलू Rs.35 से बढ़करRs. 45 और शिमला मिर्च 80 से बढ़करRs. 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है। सब्जी विक्रेता करन मेहरा ने बताया कि बारिश से कई सब्जियां खराब हो गई हैं। लोगों को उम्मीद है कि मौसम में सुधार के बाद सब्जियों के दामों में कुछ राहत मिल सकेगी। फिलहाल, नैनीताल में बारिश का असर लोगों की रसोई पर सीधा पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...