गया, जून 20 -- बारिश से नुकसान का चार टीमें 48 घंटे में करेगीं सर्वे शुक्रवार को बोधगया के बतसपुर, छाछ और घोगड़िया पहुंचे डीएम गुरुवार को यहां भारी बारिश के कारण सड़क कट गए, फसल का हुआ है नुकसान गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी में पिछले तीन दिनों में हुई बारिश से खासा नुकसान हुआ है। बोधगया प्रखंड में सबसे ज्यादा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। शुक्रवार को डीएम शशांक शुभंकर ने बोधगया के बतसपुर, छाछ और घोगड़िया गांव का दौरा किया। बारिश के पानी से हुए नुकसान को देखा। डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्वयं और चार टीम लगाकर फसल क्षति का 48 घंटे के अंदर सर्वे कराएं। उन्होंने कहा कि जो सड़क बारिश में पानी के बहाव से कटी है, उसे तेजी से मरम्मत करवाया जाएगा। बांध बनाकर रोड को संरक्षित किया जाएगा। जो गांव नदी के सटे हुए हैं उन गांव की ...