देवरिया, सितम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सोंदा में जलनिकासी के लिए बनवाए जा रहे निर्माणाधीन नाले की दीवार आईटीआई कालेज के सामने सोमवार की रात को बारिश के बाद गिर गई। जिसके बाद नाले के निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे, मंगलवार की सुबह नाले के गिरे दीवार को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने मानक का उल्लघंन कर कार्य होने का आरोप लगाया है। नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा शहर से जलनिकासी के लिए जेल चौकी से लेकर सोन्दा चौराहे के आगे तक करीब एक करोंड़ की लागत से मुख्य सड़क के किनारे नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण कार्य इन दिनों सोंदा में कार्य चल रहा है। सोमवार की रात को शहर में हुई बारिश से सोंदा में आईटीआई कालेज के सामने निर्माणाधीन नाले की दीवार कुछ दूर तक गिर गई। मंगलवार की सुबह जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो ल...