सहारनपुर, जून 29 -- शिवालिक पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश से घाड़ क्षेत्र की सभी बरसाती नदियों में बाढ़ आ गई, जिससे मार्ग बाधित होने से करीब सात घंटे दर्जन भर गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कटा रहा। शाकंभरी खोल में आई बाढ़ की धार में जहां विद्युत लाइन बहने से शाकम्भरी देवी मंदिर परिक्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं, खोल में निर्माणाधीन पुल के कई पीलर भी कटाव होने से एक ओर झुक गए है। दस से अधिक गांवों में पानी घुस गया। कुछ कच्चे मकान भी धराशायी हो गए। गांव नौरंगपुर के पास निर्माणाधीन पुल के कार्यक्रम में लगी क्रेन भी पानी की धार में बह गई। बाढ़ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। शुक्रवार की देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तड़के करीब तीन बजे शिवालिक से निकलने वाली सभी नदियों में पानी का उफान आ...