बगहा, अगस्त 4 -- नरकटियागंज। दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से नेपाल से आने वाली छोटी बड़ी सभी पहाड़ी नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। पण्डई, मनियारी, हड़बोड़ा, गांगुली, द्वारदह एवं यमुआ समेत सभी नदियों का पेट पानी से भरा हुआ है। बारिश नहीं रुकने पर गांव में बाढ़ घुसने का डर लोगों को सताने लगा है। बलुआ, श्रीरामपुर, सिरिसिया, मुरली भराहवा, पिपरा, बारगाजवा, माधोपुर बैरिया एवं दहाड़वा टोला समेत नदी किनारे बसे एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं। वे अपने मवेशियों के लिए चारे का जुगाड करने में जुट गए हैं। बाढ़ के डर से वे मवेशियों के लिए अभी से चारा स्टॉक कर के रख रहे हैं। बलुआ गांव के निवासी कृष्णा यादव ने कहा कि पिछले तीन दिनों में पंडई नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। बारिश नहीं रुकी तो कभी भी बाढ़ आ सकती है। गांव के लोग बाढ़ आने के डर ...