सहरसा, जुलाई 16 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बारिश से नगर निगम की गली मोहल्ला पानी पानी हो गया। सोमवार की देर शाम नगर निगम सहित कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से लोगों की परेशानी हुई । शहर के कई मुख्य सड़कों पर कीचड़ और पानी जमा हो गया। वहीं निचले हिस्से के कई घरों और दुकान में भी पानी घुस गया। जिला सांख्यिकी विभाग के अनुसार लगभग 70 मिली मीटर से अधिक बारिश हुई। बारिश ने नगर निगम के कई मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है। शहर की सभी सड़कों पर जलजमाव हो गया। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह से ही आकाश में बादल छाया रहा। वही कभी कभार कहीं कहीं फुहार पड़ती रही। हालांकि दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकली लेकिन फिर बादल छा गए। इधर एक दिन की बारिश से नगर निगम के कई मोहल्लों में जलजमाव लगा रहा। पानी की निकासी का इंतजाम नहीं ...