प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- करीब छह महीने पहले बने नए पुल के दोनों ओर बरसात के चलते मिट्टी धंसने से सड़क बैठ गई। जिससे वाहन चालकों को दिक्कतें होने लगी खासकर दो पहिया वाहनों को अपनी बाइकें चढ़ाने उतारने में दिक्कत होने लगी। कर्मियों ने गिट्टी डालकर पाटने का प्रयास किया, लेकिन पूरा सफल नहीं रहा। कुंडा से गोतनी को जाने वाली सड़क पर नरसिंहगढ़ के पास दुअर नाले का पुराना पुल जर्जर होने से छह महीने पहले नए पुल का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने कराया। पुल के दोनों ओर गड्ढों में मिट्टी डालकर सड़क बनाई गई। इधर, कई दिनों से लगातार हो रही बरसात में दुअर में पानी बढ़ा तो उसके प्रभाव से पुल के दोनों ओर की मिट्टी नीचे बैठ गई, जिससे सड़क भी बैठ गई। इतना ही नहीं मिट्टी धंसने से कुछ दूर की सड़क में दरारें आ गई हैं। पुल के दोनों ओर सड़क बैठने से उधर से आने जाने वाले लोगो...