हल्द्वानी, मई 26 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता बारिश के चलते सोमवार को नंधौर में खनन कार्य पूरी तरह बंद रहा, जबकि गौला के शीशमहल और इंदिरा नगर गेट में खनन नहीं हुआ। वहीं बारिश से गौला व नंधौर के कुछ खनन गेटों के भीतर बनाए गए खनन मार्ग बह गए हैं। वन विभाग मार्गों को ठीक कराने में जुटा है। बीते दो तीन दिन से पर्वतीय इलाकों में हो रही भारी बारिश से नंधौर और गौला नदी में भारी मात्रा में पानी आ रहा है। नंधौर नदी में सोमवार को भी भारी मात्रा में पानी आने से सभी छह खनन गेट पूरी तरह से बंद रहे। इसके चलते करीब 4 हजार डंपर खड़े रहे। वहीं नदी में पानी ज्यादा होने से गौला के शीशमहल और इंदिरा नगर गेट में खनन नहीं हुआ। रविवार को अत्यधिक पानी आने से गौला में फंसे वाहनों को सोमवार को निकाल लिया गया है, एक डंपर अभी भी शीशमहल गेट में फंसा है। शीशमहल खनन ग...