बिजनौर, सितम्बर 2 -- धामपुर। लगातार बारिश से धामपुर की सड़के एक बार फिर जलमग्न हो गई हैं। नगर के गली मोहल्ले बारिश के पानी से तालाब बन गए। स्कूल कॉलेजों को जाने वाले बच्चों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। कॉलोनी में कई फिट पानी भरकर खड़ा हो गया। बारिश के चलते बाजारों में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। ग्राहक नहाने से व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। रविवार रात से हो रही बारिश से इकड़ा नाले में फिर से उफान पर आ गया। जलभराव से कॉलोनिया दरिया बन गई है। नगर की मुख्य सड़कों पर 3 से 4 फुट पानी खड़ा हो गया। आधा दर्जन कालोनियों में दरिया जैसे हालात बन गए हैं। नगर के मोहल्ला बड़वान, टीचर कॉलोनी, शिव नगर कॉलोनी, मोहल्ला पक्का बाग, स्टेशन मार्ग, आरएसएम तिराहा, फूल बाग कॉलोनी परिवार जलभराव से परेशान हैं। स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कत का सामना ...