गंगापार, अक्टूबर 6 -- विगत दो दिनों से हुई झमाझम बारिश ने क्षेत्र के अधिकांश किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है। मौसम की यह बरसात धान की फसल के लिए लाभकारी साबित हो रही है। हालांकि कुछ निचले इलाकों के खेतों में जलभराव से नुकसान भी हैं। लेकिन उसका प्रभाव सीमित है। किसान शिवरक्षा प्रसाद मिश्रा का कहना है कि यह बारिश हाइब्रिड डंकल धान 27, 30 और 37 जैसी प्रजातियों के लिए संजीवनी साबित हुई है। उन्होंने बताया कि जिन खेतों में देर से रोपाई हुई थी और जिन धानों में अभी बालियां निकलनी बाकी थीं, उन्हें यह वर्षा विशेष लाभ पहुंचा रही है। वहीं, समय पर रोपे गए खेतों में भी बालियों को मजबूती मिली है, जिससे उत्पादन में सुधार की उम्मीद है। भारतगंज, राजापुर, बंगलिया, मुरलीधरपुरा, नहवाई और भजनपुरा सहित आसपास के क्षेत्र बुंदेलखंड के जलवायु प्रभाव वाले इल...