चतरा, नवम्बर 1 -- चतरा प्रतिनिधि जिले में मोंथा चक्रवात का काफी असर पड़ा है। यहां इस साइक्लोन के कारण विगत चार दिनों से लगातार रूक-रूक कर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से सबसे अधिक प्रभाव खेतों में तैयार फसलों को हो रहा है। धान की फसल जो अब पूरी तरह से तैयार है, पानी के कारण सभी खेतों में लेट गये हैं। वहीं किसानों के द्वारा काटे गये धान अभी खेतों में ही है, पानी खेत में जमा हो गया है जिससे इस धान का फसल बरबाद हो जायेगा। अधिकतर किसानो को चिंता सताये जा रही हैकि इस बार मक्का का फसल तो हुआ नहीं, उपर से धान पर आस था वह भी बरबादी के कगार पर है। ऐसे में किसान भारी कर्ज में डुबने की चिंता से परेशान हैं। लगातार बारिश होने से सब्जी की खेती पर गहरा प्रभाव पड़ा है। किसानों के खेतों में लगा आलू, मटर, टमाटर और बैगन सहित अन्य सब्जी को काफी नुकसान ...