समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- सिंघिया। पिछले दो दिनों में हुई बारिश ने धान की फसल को जीवन दान देने का काम किया है। बारिश से धान के पौधों में हरियाली आ गई है। अधिकांश खेतों में लगी धान के पौधे गाभ की अवस्था में पहुंचने को है। कई खेतों में धान की बाली निकल गई है। इस स्थिति में खेतों में नमी बना रहना जरूरी है। बारिश से धान की फसल को काफी राहत मिली है। इसके पहले लगातार तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण फसल की सेहत खराब हो रही थी। पौधों में पीलापन आ गया था। किसानों को चिंता सताने लगी थी कि धान की बाली निकलने के समय यदि बारिश नहीं होगी तो उत्पादन पर असर पड़ सकता है। किसानों का कहना है धान के खेतों में हमेशा नमी रहनी चाहिए। खासकर बाली निकलने के समय अधिक पानी की आवश्यकता होती है। किसानों का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों तक मौसम अनुकूल रहा तो इस बार धान ...