सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- सीतामढ़ी। जिले में अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। जिससे तापमान में हल्की नरमी की उम्मीद है। इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने 18 सितंबर तक के जारी पूर्वानुमान के अनुसार मध्यम बादल छाए रहने की संभावना जताई है। साथ ही जिले में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में औसतन पांच एमएम बारिश दर्ज की गई है। अबतक जिले में इस माह में कुल औसतन 52.6 एमएम बारिश हुई है। 15 से 18 सितंबर के बीच जिले के अनेक स्थानों पर माध्यम से थोड़ी अधिक बारिश होने का अनुमान है। वहीं एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के भी संभावना जताई ग...