अररिया, सितम्बर 3 -- मौसम के बदलते मिजाज से जिलेवासियों को भीषण गर्मी से भी मिली राहत सोमवार की रात आसमान में छाए बादल के बीच हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना मंगलवार की सुबह भी जिले के अलग अलग इलाकों में हुई बारिश के बाद मौसम में बढ़ी उमस अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी तेज धूप के साथ भीषण गर्मी तो कभी आसमान में बादल के साथ बारिश हो रही है। सोमवार को जिले में भीषण गर्मी के बाद रात में जिला मुख्यालय समेत जिले के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। मंगलवार सुबह तक मौसम सुहाना बना रहा। जिले के कई इलाकों में मंगलवार की सुबह भी बारिश हुई। सोमवार की रात से रुक रुक कर हुई बारिश से धान के फसल को संजीवनी मिली है। हालांकि किसानों को और बारिश की दरकार है। बारिश से धान उत्प...