जहानाबाद, जुलाई 13 -- तापमान में आई कमी, लोगों को गर्मी से मिली निजात धान के बिचड़े को बचाने में जुटे किसानों ने ली राहत की सांस जहानाबाद, नगर संवाददाता। जहानाबाद में रविवार की शाम हुई हल्की बारिश से मौसम बिल्कुल सुहावना हो गया। तापमान में कमी आई। इस कारण लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। वर्षा ने किसानों को भी तात्कालिक फायदा पहुंचाया। जिन किसानों ने धान की रोपनी की है, उन्हें रविवार की शाम हुई बारिश से राहत मिली। वहीं धान के बीचड़े को बचाने में जुटे किसानों को भी इस वर्षा से फायदा पहुंचा। लेकिन इतनी बारिश नहीं हो पाई की खेतों में पानी जमा हो सके और किसान खेत की जुताई कर रोकने कर सकें। खैर, इंद्रदेव काफी दिनों के बाद मेहरबान हुए। रविवार की शाम करीब 5:00 बजे आसमान में अचानक से काले बादल घिर आए। पूरब दिशा से आए बादलों ने थोड़ी ही देर में पूरे ...