भभुआ, अक्टूबर 4 -- जाम नाले, पुल-पुलिया और अतिक्रमित पइन, आहर, पोखरी से हुई समस्या तालाब भरकर ओवरफ्लो करने से कन्या मिडिल स्कूल के रास्ते में जमा पानी (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुई बारिश के पानी से जहां रेड़ा आए धान की फसल डूब गई, वहीं कुछ बधार के खेत में धान के पौधे गिर गए। यह समस्या जाम नाले, पुल-पुलिया और अतिक्रमित पइन, आहर, पोखरी से उतपन्न हुई है। शनिवार की सुबह कहीं पथों पर पानी चढ़कर घरों में घुस गया, कहीं रास्ते में जमा हो गया। चांद चौक स्थित पूर्वी पोखरा बरसात होने के चलते पूरी तरह भर गया। अब उसका पानी ओवरफ्लो कर कन्या मध्य विद्यालय वाले पथ में जमा हो गया है। अब इसका पानी चन्द्रमा साह, नगीना, घुरहू साह, उसके पीछे सलामुद्दीन अंसारी और पिछड़ी बस्ती के घरों घुस गया है। विद्यालय जाने वाले बच्चे व दल...