फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में मंगलवार को आई तेज हवा और बारिश के कारण किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों में खड़ी फसलें गिर गईं, खेतों में पानी भरने से किसानों को फसल खराब हाेने का डर सता रहा है, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को हुई बारिश ने जहां मौसम को ठंडक दी है, वहीं खेतों में गिरी धान की फसल ने किसानों की नींद उड़ा दी है। किसानों को उम्मीद थी इस बार पैदावार अच्छी होगा। दूसरी तरफ शहर में दो दिन से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई है, पकाव पर आ पहुंची सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल गिर गई, जिससे न केवल उत्पादन प्रभावित होगा, बल्कि कटाई के समय किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। किसानों का कहना है कि तेज बारिश और हवाओं के क...