हरिद्वार, सितम्बर 17 -- शहर में मंगलवार देररात हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया और सड़कों पर मलबा फैल गया। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र विष्णुघाट बाजार रहा, जहां पहाड़ी से बहकर आया मलबा बाजार में भर गया। इससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, तुलसी चौक से लेकर शिव मूर्ति चौक तक सड़क तीन स्थानों पर धंस गई। स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को तत्काल मरम्मत कराने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...